इस बार 2019 के कुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज में मिला अनोखा बाबा
दोस्तों आपने अपनी पूरी जिंदगी के दौरान कभी किसी व्यक्ति को कांटो से सजे बिस्तरों पर सोता हुआ देखा है नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसको कांटों के बिस्तर पर सोना अच्छा लगता है. बताया जा रहा है कि ये बाबा उत्तर प्रदेश में है।
कांटों के बिस्तर पर अच्छी नींद आती है इस बाबा को, सोता है चैन से
हम बात कर रहे हैं. कांटों वाले बाबा के बारे में जो कुम्भ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये बाबा कांटों के बिस्तर पर ही हमेशा लेटे रहते हैं. हर कोई इन बाबा को देखकर सहम जाता है. क्योंकि जिन कांटों पर चलना भी संभव नहीं होता उन कांटों पर ये बाबा आसानी से सोते हैं।
इस बारे में बाबा का कहना है कि, ‘जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने गलती से गौ हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह प्रायश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं कांटो वाले बाबा ने आगे ये भी बताया कि, ‘वह माघ मेले और कुंभ के दौरान में प्रयागराज जरूर आते हैं. इस दौरान चढ़ावे में उन्हें जो भी धन प्राप्त होता है, उसको वह मथुरा में गायों की देख-रेख में दान कर देते है. कांटों वाले बाबा देश में होने वाले हर बड़े धार्मिक आयोजन में जरूर जाते हैं।
Post Comment
No comments