Breaking News

आजकल के बॉलीवुड स्टार में नही है इतना दम 1990 दशक के इस स्टार की कभी नही कर पाएंगे बराबरी

  • बॉलीवुड की दुनिया  में प्रत्येक साल  बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार के दिन  रिलीज होती है, जिनके द्वारा कई नए स्टार भी डेब्यू करते हैं। आमतौर पर इनमें से जो स्टार अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बना पाता है, उसे आगे भी फिल्मों के ऑफर मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं।






जिसकी एक भी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई।


पहली फिल्म रिलीज से पहले ही इस स्टार ने साइन कर ली थी 30 फिल्में, नाम जानकर होगी हैरानी






जी हाँ, यह सच है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी है। सुनील शेट्टी को उनकी बॉडी के लिए एक विशेष पहचान मिली। 90 के दशक में ऐसी बॉडी किसी बॉलीवुड अभिनेता की नहीं थी, जैसी सुनील शेट्टी ने बनाई थी। इसका लाभ उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी मिला।


सुनील को पहली फिल्म ‛वक्त हमारा है’ मिली। इस फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया था। हालांकि यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। सुनील शेट्टी की सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म ‛बलवान’ थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ने ‛वक्त हमारा है’ के बाद तकरीबन 30 फिल्में साइन की, जिनमें 'बलवान’ भी शामिल थी।





बता दें कि फिल्म ‛बलवान’ जल्दी बनकर तैयार हो गई थी। इसलिए इसे सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में पहली बार उन्होंने अपनी बॉडी दिखाई थी, जिसके लोग मुरीद हो गए। यही कारण रहा कि उनके पास फिल्मों की एक लंबी लाइन लग गई।

No comments