Breaking News

हरी पत्तियों बाला धनिया महिलाओं के लिए एक बेहतरीन दवा जानिए इसके लाभ

दोस्तों हम हरे धनिए की मदद से अपनी सब्जी की रंगत को बढाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके भोजन के स्वाद को बढाने वाला धनिया वास्तव में एक जडी बूटी की तरह काम करता है।



आइये जानते हैं धनिए से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में-

पित्‍त की थैली में अगर पथरी हो गई है और आपको दर्द भी महसूस हो रहा है तो दर्द को दूर करने के लिए हम हरे धनिये का रस पी सकते हैं। इसके लिए हरे धनिये का रस निकालकर एक या दो चम्‍मच सुबह शाम लेना चाहिए। इससे दर्द तो दूर होता ही है साथ ही पथरी भी छोटी होती है।





वहीं धनिया और जीरा एक साथ भिगोकर लेने से यूरीन से संबंधी समस्‍या ठीक हो जाती है।
शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन धनिया महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होता है। जिन महिलाओं को मासिक चक्र में दर्द ज्‍यादा होती है या ब्‍लीडिंग ज्‍याद होती है उन्‍हें भी धनिया के रस का सेवन करना चाहिए।

No comments