अबैध हथियार रखने बाले संजय दत्त की जेल की कमाई 440 रुपये
सोमवार 29 जुलाई को बॉलीवुड में बाबा और खलनायक के नाम से फेमस एक्टर संजय दत्त पुरे 60 हुए. जिनका जन्म 29 जुलाई साल 1969 में मुंबई में एक्टर सुनील दत्त के घर हुआ था. आपको तो पता होगा की, संजू का जीवन और करियर कई विवादों से भरा रहा था।
पर आज हम आपको उनके बारे में नहीं बल्कि करीब 60 महीने तक उन्होंने यरवदा जेल में सजा काटी उनके बारे में चर्चा करने जा रहे थे. साथ ही जेल के अंदर की तस्वीरों के साथ बताएंगे की, जेल में उनका जीवन कैसा रहा था।
मुंबई बम धमाके और घर में अवैध हथियार रखने के जुर्म में संजय दत्त को मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने करीब 5 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद 22 मई साल 2013 से लेकर 25 फरवरी साल 2016 तक संजय ने 60 महीनों की सजा काटी थी. जिन्हे जेल में अच्छे व्यव्हार के चलते 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था।
जेल में जाने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें कागज के लिफाफे बनाने का काम सौंपा था. जिन्होंने 60 महीनों में करीब 1500 लिफाफे बनाकर तैयार किये थे. जिसके लिए उन्हें 440 का पगार भी मिला था.
Post Comment
No comments