शाहरुख खान के बारे मे एक ऐसी जानकारी, जिसे शायद ही आप जानते होंगे
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' भले बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं की, लेकिन उनकी ये फिल्म खास फिल्मों की गिनी जाती है।
साल 2004 में आई फिल्म 'स्वदेश' डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की ड्रीम फिल्म थी, जबकि शुरुआत में शाहरुख ये फिल्म नहीं करना चाहते थे। लेकिन आशुतोष ने किसी तरह से उन्हें मना लिया था।
शाहरुख स्वदेश में मोहन भागर्व के किरदार में थे जो कि एक एनआरआई साइंटिस्ट का किरदार था। इस फ़िल्म में उनकी घर वापसी को दिखाया गया था।शाहरुख जब फिल्म करने लगे तो इस फिल्म से इमोशनली जुड़ गए थे।
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि इस फिल्म की एडिंटिंग से लेकर पर्दे पर आने और स्क्रीिनिंग तक में वह फिल्म देखे थे, लेकिन आज तक इस फिल्म का एंड सीन करने के बाद कभी नहीं देखा।शाहरुख का कहना था कि इस फिल्म का एंड इतना इमोशनल था कि वह उसे देख ही नहीं सकते थे।
Post Comment
No comments