करण ने अपनी पत्नी वर्षा को प्रेमी योगेश के साथ देखा, पति हुआ आग बबूला
आज की युवा पीढ़ी अब हर चीज में परिवर्तन चाहने लगी है। यहाँ तक कि उसे अपने जीवनसाथी को छोड़कर किसी और के साथ नया जीवन शुरू करने में भी कोई एतराज नहीं होता।
ऐसा ही एक मामला जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में सामने आया है। घटना 21 दिसंबर की है। पत्नी की बेवफाई से बिफरे व्यक्ति ने पत्नी के प्रेमी की चा,कू मा रकर ह'त्या कर दी। ह'त्या का आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी करण पंजाबी की पत्नी वर्षा दिल्ली की रहने वाली है। उसका प्रेमी भी दिल्ली का ही है। दोनों उसके काम पर जाने के बाद पार्क में मिलते थे। पत्नी के अवैध संबंधों के कारण दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। इसी गृहक्लेश के चलते पत्नी उसे छोड़कर भी चली गई थी। वापस लौटकर आई तो उसके बावजूद प्रेमी योगेश से मिलती रही।
यूँ संपर्क में आये थे योगेश और वर्षा-
दोनों की सोशल मीडिया से दोस्ती हुई थी। फिर मोबाइल फोन और चैटिंग में होने लगी। बातचीत से नजदीकियां बढ़ने लगी। वर्षा का पति करण पंजाबी काम कर घर चलाता था। योगेश ने दिल्ली से आकर वर्षा से मिलना जुलना शुरू कर दिया। पति करण के काम पर जाने के बाद दोनों सीकर रोड पर पार्क में मिलते थे। वहीं लंबी बातचीत होती थी।
योगेश के साथ कुछ वक्त तक ठहरी थी। इसके बाद वह लौटकर जयपुर आ गई। पति और तीनों बच्चों के साथ रहने लगी। योगेश और वर्षा फोन पर बात करते रहे। इस बीच करण पंजाबी की गैर मौजूदगी में योगेश का दिल्ली से जयपुर आकर वर्षा से मिलना जारी रहा। कई बार करण और योगेश के बीच फोन पर हुई बातचीत में गहमागहमी भी हुई। करण ने उसे जयपुर आने पर देख लेने की धमकी भी दी।
विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी के अनुसार करण अल सुबह अपनी पत्नी वर्षा को योगेश के साथ देखकर आग बबूला हो गया था। उसने कहासुनी के बाद योगेश पर जा_नलेवा वार कर ह,त्या कर दी। करण और वर्षा के 4 बच्चे हैं। अवैध संबंधो ने एक परिवार को तबाह कर दिया।
Post Comment
No comments