एक ऐसी जगह जहां शादी में किराये पर मिलते हैं नकली मेहमान ,जानें यह खाश बात
यह दुनिया बहुत अजीब और अतरंगी है। इस दुनिया में हर जगह अलग-अलग रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है
हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है। आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह की परम्परा के बारे में बताने जा रहे है।
किराये पर मिलते हैं मेहमान:
आज हम यहां बात कर रहे है वियतनामा की जहां पर इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है। यहाँ शादी में किराये पर मेहमान का इंतजाम किया जाता है। एक शादी में दुल्हा व मेहमानों को किराए पर लेने के लिए 4 लाख रूपए लिए जाते है। नकली शादी में दुल्हे के अलावा उसके परिवार वाले जैसे माता पिता चाचा चाची रिश्तेदार या दोस्त सभी का इंतजाम हो जाता है।
कंपनिया यहां नकली शादियों के लिए 20 से 400 तक मेहमानों का अरेंजमेंट करा रहीं है।
Post Comment
No comments