Breaking News

एक ऐसा मंदिर जहां देवी के दर्शन सीधी आँखों से करने से चली जाती हैं आंखों की रोशनी,जानें यह रहस्य

 हमारे यहां पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। चंपावत जिले में पर्वतों की श्रेणियों के बीच बसा मां वाराही देवी का मंदिर बेहद अनोखा है। 


यहां मां को प्रसन्‍न करने के लिए खून बहाए जाने की भी परंपरा बताई जाती है। यही नहीं यहां अगर किसी ने सीधी आंखों से मां के दर्शन कर लिए तो उसकी आंखों की रोशनी तक चली जाती है।

पत्‍थरमार युद्ध के लिए है प्रसिद्ध

मां के इस दर से कभी कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है। बता दें कि यह मंदिर यहां आयोजित होने वाले ‘बग्‍वाल’ यानी कि पत्‍थरमार युद्ध के लिए भी प्रसिद्ध है। इसका इतिहास सदियों पुराना है। कहा जाता है कि मंदिर का ताल्‍लुक महाभारत काल से भी है।

दी जाती है नर बलि:

मां वाराही देवी मंदिर में ‘चंपा देवी’ और ‘लाल जीभ वाली महाकाली’ की मूर्ति स्‍थापित की गई है। बताया जाता है कि यहां मंदिर के पास ही रहने वाली स्‍थानीय जाति महर और फर्त्‍याल के लोग बारी-बारी से नर बलि देकर मां को प्रसन्‍न करते थे।

No comments