उत्तर प्रदेश सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा कर दिया 74 हजार वैकेंसी का ऐलान
यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों का बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विभागों में 74 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है।
इसके लिए सीएम ने शुक्रवार को विभिन्न चयन आयोगों के अध्यक्ष के साथ बैठक की। सभी को निर्देश दिए कि यह काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करना है. खराब प्रतिष्ठा वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र कतई न बनाया जाए। परीक्षा पूरी तरह से कॉपी फ्री होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जल्द ही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं कराते समय अभ्यर्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए लंबी दूरी की यात्रा न करनी पड़े। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि परीक्षाएं कॉपी-फ्री और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाती हैं। सीएम ने सभी आयोग/बोर्ड अध्यक्षों को समय पर भर्तियां करने को कहा है।
आप हमें कमेंट ओर फॉलो करना ना भूलें।
Post Comment
No comments