Breaking News

20 रुपये का ये नोट आपको बना देगा अमीर, जानिए कैसे कमायें लाखो रुपये

दोस्तो अगर आपके पास भी इस तरह के 20 रुपये के नोट है तो आप भी आज से ही  घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको उस नोट को वापस करना होगा. उसके बदले में आपको हजारों रुपये मिल जाएंगे।



DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने छापे थे 20 रुपये वाले नोट

सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 12 अलग-अलग मूल्यवर्ग में इंडियन करंसी के नोट जारी किए थे. इनमें 20 रुपये कीमत वाले नोट भी शामिल थे. नियमों के मुताबिक प्रत्येक नोट छपाई की तारीख और उसकी वैधता का वर्ष लिखा होना चाहिए. संयोग से काफी सारे नोटों पर तारीख और वर्ष लिखने रह गए।

आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे?

इसका पता चलने पर वर्ष 2005 में वे नोट (Rs 20 Note) वापस ले लिए गए और उनके बदले में उसी डिजाइन के 20 रुपये के नए नोट जारी कर दिए गए. इन नोटों पर छपाई और वैधता की तारीख-वर्ष दोनों लिखे थे. इसके बावजूद बिना तारीख-वर्ष वाले 20 रुपये के ऐसे काफी नोट अब भी लोगों के पास हैं. अब आप इन नोटों को वापस कर घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं।


No comments