Breaking News

दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी

 नई दिल्ली. इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स अगर फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें एक टेस्ट खेलने से वंचित रहना पड़ सकता है. वोक्स का कहना है कि भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा. वोक्स ने पिछली बार पारिवारिक कारणों से आईपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया था लेकिन दिल्ली ने उन्हें टीम में बनाए रखा. वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में थे लेकिन रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना लौट गए.


दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. इंग्लैंड को दो जून से लार्ड्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है जबकि आईपीएल फाइनल 30 मई को है. वोक्स ने कहा,” अगर मैं दिल्ली की अंतिम एकादश में नहीं रहूंगा तो रिकी पोंटिंग से इस बारे में बात करूंगा. निश्चित तौर पर मैं लार्ड्स पर टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन टेस्ट का कार्यक्रम बाद में बना.”

IND vs ENG, 2nd ODI: प्लेइंग XI, मौसम-पिच का मिजाज, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ यहां IPL 2021 के 10 नए नियम जो टीम से लेकर खिलाड़ियों के परिवार को भी मानने होंगे

वोक्स 2015 से इंग्लैंड की टी20 टीम में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”मैं कैरियर के उस मुकाम पर हूं कि ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते. हो सकता है कि इसके लिए मुझे टेस्ट छोड़ना पड़े.” उन्होंने कहा, ” दिल्ली टीम ने मुझ पर भरोसा रखा है और मैं उसका बदला चुकाना चाहता हूं. आईपीएल से मैने हमेशा सीखा है और मैं टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बनाना चाहता हूं.’

No comments