Breaking News

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने जीता टॉस भारत करेगा बैटिंग

 इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने केएल राहुल की जगह टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। मिडिल आर्डर में भारत के पास काफी मजबूत तिकड़ी है। विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों से आज फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।


पिछले मैच में गेंदबाजी के कमाल करने वाले हार्दिक पंड्या फाइनल मुकाबले में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं

।वहीं ऋषभ पंत ने इस सीरीज से टी20 में वापसी की है। पंत ने पिछले चार मुकाबलों में एक भी बड़ी पारी भले ही ना खेली हो, लेकिन उन्होंने छोटी-छोटी पारियां खेलकर भी टीम को मुश्किल से निकालने का काम बखूबी किया है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, टी नटराजन।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।

No comments