Breaking News

मास्क पहनने पर ही मिलेगी दवाई,’ उत्तर प्रदेश में कोरोना पर लगाम कसी।

 देश में एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) तेजी से लौट रहा है. महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) , दिल्ली (Corona in Delhi), कर्नाटक (Corona in Karnatak), केरल सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में कई गुना तेजी आई है. बुधवार को पूरे देश में 34 हजार से अधिक कोरोना (Corona in India) के मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोविड संक्रमण ने जनता और प्रशासन में चिंता बढ़ा दी है. यूपी में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के मरीजों में आई तेजी के बाद अब प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

यूपी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 321 नए मामले मिले, जबकि कोविड की वजह से प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में अकेले 77 नए कोरोना मरीज मिले. प्रशासन ने लोगों को घरों से न निकलने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है. इसी के साथ अब उन लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा जो बिना मास्क घरों से बाहर निकलेंगे.

जहां एक तरफ कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है वहीं संक्रमण को रोकने के लिए कैमिस्ट ऐसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. ऐसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि अब मेडिकल स्टोर पर ऐसे किसी भी व्यक्ति को दवाई नहीं दी जाएगी बिना मास्क के आएगा. ऐसोसिएशन की तरफ से दवा व्यापारियों को भी मास्क पहने रहने को कहा गया है.


स्टेशन पर लगेगा जुर्माना

मेडिकल स्टोर ही नहीं अब राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भी नियमों को सख्त कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन भी लोगों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील कर रहा है. रेलवे प्रशासन उन लोगों पर 100 रुपये का फाइन लगाएगा जो स्टेशन पर बिना मास्क के होंगे.

गौरतलब है कि यूपी सहित देश के कई राज्यों में मार्च के पहले सप्ताह से कोरोना के मरीजों में तेजी आई है. बुधवार को पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और राज्यों में कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा. पीएम मोदी ने कोरोना के हालात पर चिंता भी जताई.

No comments