Breaking News

कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु एप पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन,आप भी जानिए तरीका

 हाल बीते दिनों में कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ था लेकिन अभी भी यह खतरा टला नहीं है। अभी वैक्सीनेशन भी शुरू भी हो गया है। इसके लिए आरोग्य सेतु एप पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार 1 मार्च से शुरू हो गया है वरना वैक्सिंग के दूसरे चरण में 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को तब तक किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल के लोगों को टीके लगने की बात बताई गई है।

आरोग्य सेतु एप पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

# आपके स्‍मार्टफोन में आरोग्‍य सेतु ओपन करें। सबसे दाईं ओर CoWIN का विंडो दिखेगा। उस पर क्लिक करेंगे तो कई ऑप्‍शंस दिखेंगे। उनमें से Vaccination (Login/Register) पर क्लिक करें।

# अपना मोबाइल नंबर भरें और Procees to verify पर क्लिक करें। SMS से एक OTP आएगा, उसे भरें। इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

# यहां आपको फोटो ID टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम भरना होगा। आपको अपने लिंग और उम्र की जानकारी भी देनी होगी।

# अगर आप सीनियर सिटिजन की तरह रजिस्‍टर कर रहे हैं तो रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करें और अगले पॉपअप में No पर क्लिक करें। 

# अगर आपको को-मॉर्बिडिटी है तो रजिस्‍टर पर क्लिक करने पर जब पूछा जाए कि “Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)” तो Yes पर क्लिक करें। 

# एक बार रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको SMS मिलेगा।


No comments