एयरटेल यूजर्स ऐसे उठा सकते हैं वाईफाई कॉलिंग का फायदा, आप भी जानिए
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने मजबूत नेटवर्क के चलते लगातार नए यूजर्स जोड़ रही है। हालांकि कई बार ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है जहां आपके फोन में नेटवर्क नहीं होता। साथ ही कई इलाके भी ऐसे होते हैं जहां नेटवर्क की समस्या रहती है। ऐसी ही सिचुएशन के लिए एयरटेल अपने ग्राहकों को वाईफाई कॉलिंग की सुविधा देती है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपने नंबर से वॉइस कॉलिंग कर पाते हैं।
एयरटेल की वाईफाई कॉलिंग अपने फोन में यूज करने से पहले यह जरूर जान लें कि आपका फोन यह फीचर सपोर्ट करता है या नहीं। इसके लिए इस लिंक (https://www.airtel.in/wifi-calling) पर जाएं और अपनी फोन कंपनी सिलेक्ट कर लें। अगर लिस्ट में आपका फोन मौजूद है, तो आप भी वाईफाई कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।
एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे यूज करें Airtel वाईफाई कॉलिंग
अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें और settings में जाएं।
अब SIM Card & Mobile Networks ऑप्शन को खोलें।
अब SIM card सेटिंग्स में जाएं और Airtel SIM चुनें।
यहां आपको Wi-Fi calling का ऑप्शन मिल जाएगा। इसे ऑन कर लें।
अब आप बिना नेटवर्क भी एयरटेल नंबर से फोन कर पाएंगे।
iPhone यूजर्स ऐसे यूज करें Airtel वाईफाई कॉलिंग
आईफोन में इस फीचर को एक्टिवेट करना और भी आसान है।
अपना आईफोन अनलॉक करें और Settings में जाएं।
mobile data ऑप्शन में जाकर Airtel SIM को सिलेक्ट करें।
Post Comment
No comments