2021 आईपीएल ;- 3 खिलाड़ी, ऋषभ पंत से बेहतर कप्तान साबित हो सकते थे दिल्ली कैपिटल्स के लिए
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ़ वन-डे सीरीज़ के पहले मैच के दौरान मुंबई के 26 वर्षीय बल्लेबाज़ और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद सीरीज़ के अगले 2 मैचों से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 से पहले दिल्ली के लिए बुरी ख़बर उस समय आई जब ये पता चला कि अय्यर अब आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद टीम ने दिल्ली के ही 23 वर्षीय नौजवान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बना दिया है. लेकिन दिल्ली के लिए ही आईपीएल में खेलने वाले 3 बेहतरीन क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो कप्तानी के लिए पंत (Rishabh Pant) से ज़्यादा बेहतर विकल्प हो सकते थे.
रविचंद्रन अश्विन
तमिलनाडु के 34 वर्षीय सीनियर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट स्पेशलिस्ट कहा जाता हो लेकिन उन्हें आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. अश्विन 2009 से आईपीएल का हिस्सा हैं और अपने 12 साल के आईपीएल करियर में वो कुल 154 मैचों में 26.81 के गेंदबाज़ी औसत से 138 विकेट चटका चुके हैं.
इसके अलावा अगर कप्तानी की बात करें तो तमिलनाडु के सीनियर ऑलराउंडर ने आईपीएल में एक समय किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम की कमान संंभाली थी. इसलिए इस लीग में कप्तानी के अनुभव को देखते हुए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मुक़ाबले दिल्ली के लिए बेहतर कप्तान साबित हो सकते थे.
Post Comment
No comments