इन सारी एक्ट्रेसेस ने की सारी हदे पार अक्षय कुमार को पाने के लिए ,जानें पूरी जानकारी
फिल्मी जगत में सिर्फ एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है और वो है अक्षय कुमार और ऐसा इस लिए है क्यों कि वो अपनी सभी फिल्मो में खुद ही स्टंट सीन करते हैं और लग भाग हर साल तीन से चार फिल्मो को बड़े पर्दे पर लांच करते हैं इस लिए इनकी आने वाली फिल्मों का दर्शको को बे सबरी से इंतजार रहता हैं
इसके चलते अक्षय ने खूब दौलत ओर शोहरत भी हासिल की हैं और अब अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ खुश हाल ज़िन्दगी गुज़र रहे हैं ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय कुमार का लव अफ़ेयर के बॉलीवुड के एक्ट्रेस के साथ रह चुका हैं आईये जानते हैं कि कौन सी हैं वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
★ पूजा बत्रा :- खिलाड़ी कुमार का नाम एक्ट्रेस पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ा था और इन दोनों की मुलाकात जब हुई थी तब पूजा बत्रा एक फेमस मॉडल हुआ करती थी और अक्षय बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे और उन दिनों पूजा अक्षय का हर बुरे वक्त में साथ देती थी लेककन किसी वजह से दोनों में दूरिया आ गयी।
★ रवीना टंडन :- अक्षय और रवीना की लव अफ़ेयर की बात आज किसी से छुपी हुई नही हैं एक समय ऐसा था जब दोनों के लव अफ़ेयर की खबरे कॉन्टेर्वसि का टाइटल हुआ करती थी दरअसल रवीना और अक्षय 1994 में फ़िल्म मोहरा में एक साथ नज़र आए थे और साथ काम करते करते इन दोनों की नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी थी कि दो ने सगाई तक करली थी जिसका खुलासा खुद रवीना ने एक इंटरव्यू में किया था लेकिन ये रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नही टिक पाया।
★ शिल्पा शेट्टी :- अक्षय कुमार का नाम यूपी बिहार लूटने वाली दिलकश अदाकारा शिल्पा शेट्टी के साथ काफी चर्चे में रहा था यहाँ तक कह जाता है कि अक्षय ने शिल्पा से शादी तक का वादा कर लिया था लेकिन एक खबर के अनुसार अक्षय कुमार शिल्पा के साथ साथ ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे जिस के बारे में शिल्पा को ये बात पता चल गई तो उन्हों ने अक्षय कुमार से अपना रिश्ता तोड़ दिया जिस के बाद अक्षय ने ट्विंकल से शादी करली।
Post Comment
No comments