स्मार्टफोन में यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाएं जानिए पूरा तरीका
बाजार में कई तरह की म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप मौजूद है जिसमें से कई ऐप्स यूजर्स को फ्री एक्सेसरी भी प्रदान करते हैं। लेकिन इस बात को आप भी नहीं झुठला सकते हैं कि ये म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स होने के बावजूद YouTube की जरूरत हमें पड़ती ही है। इंटरनेट पर सिर्फ वीडियोज़ देखने के लिए ही नहीं बल्कि गाने सुनने के लिए भी हम यू-ट्यूब का रूख करते हैं। स्मार्टफोन में यू-ट्यूब चलाने के दौरान हम अन्य ऐप्स इत्यादि का यूज़ नहीं कर पाते हैं और यह समस्या अक्सर अखरती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जोक नीये आप बैकग्राउंड में भी यूट्यूब चला जाएगा और यू-ट्यूब पर गाने सुनते-सुनते फोन में अन्य काम भी कर देंगे।ऐसे चले गए बैकग्राउंड में यू-ट्यूब ...
Post Comment
No comments