हरिद्वार में लगा महाकुम्भ मेला, ट्रेनों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हरिद्वार महाकुम्भ-2021: गुरुवार को मकर संक्रांति के साथ हरिद्वार महाकुंभ मेला शुरू हो गया। कुंभ स्नान के लिए विभिन्न माध्यमों से लोग हरिद्वार पहुंचने लगे। देश के विभिन्न कोने से आने वाले श्रद्धालु ट्रेनों से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालु हरिद्वार में नहीं रुकना चाहते हैं।
कुंभ स्नान करने के बाद शाम की ट्रेन से वापस लौट जाते हैं। शाम को वाराणसी व अन्य स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। 75 सौ अधिक श्रद्धालु ट्रेन में सवार हुए। देर रात ट्रेनों से वापस जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी।
ट्रेनों से कुंभ मेला हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। वहीं वापसी में लौटने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ रही। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसलिए डीआरएम समेत सभी ब्रांच अधिकारी हरिद्वार में दिन भर मौजूद रहे।
मुरादाबाद से डीआरएम तरुण प्रकाश समेत सभी ब्रांच अधिकारी हरिद्वार स्टेशन पर मौजूद रहे। स्टेशन पर खान-पान व अन्य सामान बेचने वाले वेंडर को प्लास्टिक के स्थान पर पत्ते या कागज के बने बर्तन में सामग्री बेचने के आदेश दिए गए। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन से आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Post Comment
No comments