Breaking News

महाकुम्भ 2021: महाकुम्भ मेले में कितने प्रकार के होते है शाही स्नान, जानिए शाही स्नान का सही समय क्या है महत्व

हरिद्वार महाकुंभ मेला: हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है और इसे लेकर श्रद्धालु काफी पहले से ही काफी तैयारी शुरू कर देते हैं. कुंभ मेले में शाही स्नान का काफी महत्व होता है. कुंभ मेला इस बार हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है.



लेकिन इस बार हरिद्वार में कुंभ 12 वर्ष वाद नहीं बल्कि 11 वर्ष बाद लग रहा है. कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर किया जाता है. लेकिन वर्ष 2022 में बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इसी वर्ष 11वें साल में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है


कुंभ मेला के 6 प्रमुख स्नान

पहला स्नान गुरुवार, 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति

दूसरा स्नान गुरुवार, 11 फरवरी मौनी अमावस्या

तीसरा स्नान मंगलवार, 16 फरवरी बसंत पंचमी

चौथा स्नान शनिवार, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा

पांचवा स्नान मंगलवार, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष)

छाठा स्नान बुधवार, 21 अप्रैल राम नवमी


शाही स्नान कब-कब होता है 

कुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व है. इस बार कुंभ कुल 4 शाही स्नान हैं. जो इस प्रकार हैं- पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि, दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति, चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

दोस्तों आपको कैसे लगता है महाकुम्भ का पर्व आप हमें कमेंट और फॉलो करके जरूर बताएं| 

No comments