Breaking News

हरिद्वार महाकुम्भ 2021: महाकुम्भ में सैटेलाइट से हो रही निगरानी और टेलिकॉम क्षमता बढ़ाने के लिए लगे नए टॉवर

महाकुम्भ 2021यूसैक के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट के मुताबिक हरिद्वार महाकुंभ के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र का डाटाबेस तैयार किया गया है। इसमें 163 पर किलोमीटर में स्थित होटलों, आश्रमों, धर्मशालाओं के साथ ही तमाम निर्माण कार्यों और मेला क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों के बारे में भी जानकारियां हैं। सैटेलाइट के जरिए तैयार डाटाबेस के आधार पर महाकुंभ के दौरान भीड़ से यातायात में व्यवधान पड़ने वाले स्थानों को चिह्नित किया गया है।

ऐसे में महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। इसके अलावा सैटेलाइट के जरिए तत्काल इसकी जानकारी मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को मिल जाएगी। सैटेलाइट के जरिए मिले डाटाबेस के आधार पर मेला प्रशासन अंतिम निर्णय ले सकेंगे।

टेलीकॉम की क्षमता बढ़ाने के लिए नए टावर लगाए जाएंगे।

टेलीकॉम अधिकारियों ने बताया कि किन्हीं विवादों के चलते 10 टावर सीज किए हुए हैं। कई लोग रेडिएशन का हवाला देते हुए टावर नहीं लगने देते हैं, जबकि टावर स्थापित करने की स्वीकृति मिली हुई है। उप मेलाधिकारी ने कहा कि टावर लगाने की सक्षम अधिकारी के स्तर से स्वीकृति है तो किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

अंशुल सिंह ने अधिकारियों से कुल टावरों की संख्या, इनमें सीज और एक्टिव की लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर टेलीकॉम एक्सपर्ट सुयश चतुर्वेदी के अलावा एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जीओ, बीएसएनएल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments