Breaking News

लड़कियां सेल्फी लेते समय क्यों उठाती हैं दो उंगलियां जानकर उड़ जाएंगे होश

 


आजकल सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कई बार तो यह सेल्फी जानलेवा भी बन जाती है। सभी के हाथों में स्मार्ट फोन रहने लगा है। स्मार्ट फोन होने की वजह से लोग सेल्फी के भी दीवाने हो गए हैं। बच्चे हो, युवा हो, नौजवान हो या फिर बूढ़े सभी को सेल्फी लेने का भूत सवार होता है। चाहे कही भी घूमने जाए हर तरह का इंसान फ़ोटो लेना पसंद करता है।

सेल्फी लेते समय क्यों उठाती हैं दो उँगलियाँ

कई बार आपने देखा होगा की जब कोई सेल्फी या फोटो क्लिक करवाता है तो दो उंगलियां ऊपर करके दिखाते हैं, अधिकांश लोग इस तरह का पोज देते हुये आपको नजर आते है, लेकिन अधिकतर व्यक्तियों को इस बारे में नहीं पता होता है, की आखिर सेल्फी लेते समय दो उंगलियां क्यों दिखाते हैं?

जब भी कोई व्यक्ति दो उंगली दिखते हुये सेल्फी लेता है, तो इसका मतलब विक्ट्री होता है। आपकी जानकरी के लिए बता दे की जब भी कोई व्यक्ति किसी भी चीज़ में सफलता करता है, तो वह अक्सर V टाइप में उंगलिया कर सेल्फी लेता हैं।

No comments