Breaking News

देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी एंटिला का अंदर का नज़ारा भी देख लो


वैसे अब तक आपने एंटिला के बारे में बहुत कुछ सुना होगा, पर अभी भी उसे अंदर से देखने की चाह बनी हुई है.. हमारी तरह आप भी यही सोचते होंगे न कि 11 हज़ार करोड़ में बना ये घर (महल) अंदर से कैसे दिखता होगा. दक्षिण मुंबई में स्थित एंटीलिया 27 मंज़िलों और 9 हाई-स्पीड एलीवेटर्स से लैस है. इसमें एक बहुमंज़िला गैराज है जो 168 कारों को समायोजित कर सकता है, और इसमें 3 हेलीपैड, एक भव्य बॉलरूम, एक थिएटर, एक स्पा, एक मंदिर और कई सीढ़ीदार बगीचे भी हैं. एंटिला की तस्वीरें दिल थाम कर देखना, क्योंकि इसे देखने के बाद कई घंटों तक सपनों से बाहर नहीं आ पायेंगे -

1. एंटिला नाम अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है.

2. मुकेश अंबानी का ये महल मुंबई की 'अल्टामाउंट रोड' पर बना हुआ है.

3. एंटिला दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी प्रॉपर्टी है. इस घर में रखी हर एक चीज़ काफ़ी यूनीक है.

4. काफ़ी ख़ूबसूरत है, वैसे इस घर में 3 हैलीपेड भी बने हुए है.

5. इतने बड़े घर की साफ़-सफ़ाई के लिये 600 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं.

No comments