इस मंदिर से निकलती है खून की नदी पढ़े पूरी जानकारी
इस दुनिया में बहुत सी ऐसी रहस्यमयी जगह है जोम अपनी खास पहचान रखती है। आज हम आपको ऐसे ही एक रहस्यमयी मंदिर के बारे में बताने जा रहे है। इस अति प्राचीन मंदिर में देवी सती या मां दुर्गा की एक भी मूर्ति नहीं है पौराणिक आख्यानों के अनुसार इस जगह देवी सती के शरीर का कुछ अंश गिरा था जो समय के साथ महान शक्ति-साधना का केंद्र बना कहते हैं।
निकलती है खून की नदी
यहां इस मंदिर में एक पत्थर से हर समय पानी निकलता है कहते हैं कि महीने में एकबार इस पत्थर से खून की धारा निकलती है ऐसा क्यों और कैसे होता है, यह आज तक किसी को ज्ञात नहीं है?
अकसर यह सोचा जाता है कि तंत्र विद्या और काली शक्तियों का समय गुजर चुका है लेकिन कामाख्या में आज भी यह जीवन शैली का हिस्सा है। मंदिर के आसपास रहने वाले अघोड़ी और साधू के बारे में कहा जाता है कि वे काला जादू और श्राप से छुटकारा दिलाने में समर्थ होते हैं।
No comments