6 गज की जगह में बना है यह तीन मंजिला मकान
इस दुनिया में कई ऐसी चीजें है जिन्हें देखकर हमारा सिर चकरा जाना लाजमी है। कई बार तो देखकर होश उड़ जाते है। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में महज 6 गज़ जमीन में बने 3 मंज़िला मकान को देखने के लिए लोग बड़ी दूर-दूर से लोग आते हैं। लोग ताज्जुब करते हैं कि कैसे 6 गज़ में तीन मंज़िला मकान बन सकता है। लेकिन जब मकान को अपनी आंखों से देखते हैं तो एक बार को मकान का डिजाइन तैयार करने वाले की तारीफ किए बिना भी नहीं रहते हैं।
MCD तोड़ सकती है यह बहुमंजिला मकान
एमसीडी के एक इंजीनियर ने बताया कि कुछ खबरों में हमने उस मकान को देखा है। मकान पूरी तरह से नियम-कायदे को तोड़कर बनाया गया है। इसके लिए कम से कम 32 स्क्वायर मीटर ज़मीन होनी चाहिए थी और यह बना है 6 गज मतलब 5 मीटर में। यह मकान इसमे रहने वालों के लिए तो खतरा है ही, साथ में आसपास जो मकान बने हैं उनके लिए भी खतरा है।
एप्रूव्ड नहीं होगा यह मकान
जब भी कॉलोनी एप्रूव्ड होगी तो यह मकान एप्रूव्ड नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं अगर वहां रहने वाला कोई शिकायत करता है तो यह मकान टूट भी सकता है। डीडीए के एक अन्य इंजीनियर का कहना है कि जिस जगह में यह मकान बना है वो कच्ची कालोनी में आती है। इस तरह की ज़मीन पर ऐसे मकान तैयार करना भी गैरकानूनी है।
No comments