पंत देख रहे थे धोनी बनने का सपना लेकिन के एल राहुल बन गए धोनी ,जानें पूरी जानकारी
टाईटल पढ़कर आप समझ गए होगें कि इस लेख में हम सब के चहते धोनी के सन्यास लेने के बाद कौन उनका उत्तराधिकारी हो सकता है उसपर बात होगी आपको बता दें कि त्रषभ पंत जो जिनको धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था
आज उनकी स्थिती ऐसे हो गयी है कि वो भारतीय वनडे और T-20 टीम का हिस्सा तक नहीं है यहां तक कि उनको संभावितो तक में नही चुना गया है और साथ ही साथ आज के समय पंत कि ये स्थिती हो गयी है कि टीम में बैकअप विकेटकिपर के रूप में भी उनका नाम नहीं आ रहा बल्कि उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है
पंत का धोनी की जगह लेने वाले मौके को के एल राहुल ने अपने शानदार बल्लेबाजी और विकेटकिपिंग के परफारमेंस से सपना बना दिया किसी को यकिन नहीं होता कि 2019 वर्ल्ड कप में जब पहले टीम कि घोषणा हुई और उस लिस्ट में पंत का नाम नहीं था तो पूरे देश में एक बहस छिड़ गयी और इसका परिणाम ये हुआ था कि बीच वर्ल्ड कप में जब एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुआ तो पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया यहां तक कि धोनी के प्लेइंग 11 में होते हुए भी पंत को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया
लेकिन वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल मैच और उसके बाद आईपीएल और अन्य श्रृखंलाओं में जब पंत विकेटकिपिंग और बल्लेबाजी में विफल हुए तो टेस्टिंग के रूप में के एल राहुल को मौका दिया गया जिसका भरपूर फायदा राहुल ने उठाया और आज न केवल आईपीएल के 13 वें सीजन वो 600 से ज्यादा रन बनाकर औेरेंज कैप होल्डर बल्कि पंजाब के लिए शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं ऐसे में उनको इसका सीधा फायदा मिला भारत-आस्ट्रैलिया दौरे में जहां रोहित कि गैर हाजरी में केएल राहुल उपकप्तानी का भार भी संभालेंगे और साथ कहीं न कहीं अब पंत कि जगह वो धोनी के भविष्य के रूप में देखे जा रहें है
Post Comment
No comments