बैंगनी पपपीता खाने से होते यह फायदे और होती है यह खास बात
क्रिएटिविटी बड़ी चीज है। इस क्रिएटिविटी के कारण दुनिया में कई तरह के आविष्कार होते रहते हैं। आपने आज तक कई तरह के यूनिक फलों और सब्जियों को देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी बैंगनी पपीता खाया है? नहीं ना, खाया तो दूर आपने इसे देखा भी नहीं होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस पपीते की काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में, आईएफएस सुशांता नंदा ने इस खास पपीते की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर दी है जो बड़ी बेहतरीन दिखाई पड़ रहीं हैं ।
उन्होंने कहा है कि, 'बैंगनी पपीते का मिलना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह पीपते और अंगूर का एक दुर्लभ मिश्रण होता है जिसे आप केवल दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में पा सकते हैं । सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर सवालों की झड़ी लग गई। लोग इसके टेस्ट से लेकर इसके लुक को लेकर सवाल करने लगे जिसका जवाब सुशांता नंदा ने नहीं दिया।
No comments