Breaking News

धनतेरस के दिन पटना में 990 करोड़ का हुआ कारोबार, 6000 बाइक और 2 हजार कारें बिकी



धनतेरस के दिन पटना में देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. ज्वेलरी, कार, बाइक शोरूम के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और होम अप्लायंसेस की बिक्री जमकर हुई है. पटना के लोगों ने सिर्फ 315 करोड़ का सिर्फ आभूषण खरीदा है. आभूषण दुकानों पर सोने और चांदी के सिक्के भी खूब डिमांड रही| 

शो रूम में भीड़


इलेक्ट्रॉनिक सामान और होम अप्लायंसेस के साथ-साथ बाइक और कार भी लोगों ने खरीदा. देर रात तक शो रूम में भीड़ लगी रही है. मोबाइल दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. बहुत सारे लोगों ने पहले ही धनतेरस की बुकिंग करा ली थी| 

No comments