Breaking News

तुलसी के अर्क के इन फायदों के बारें मे जानकर होगी आपको हैरानी

तुलसी का अर्क यानी तुलसी के रस को ही अर्क कहा जाता हैं तुलसी के अर्क से आपको कई तरह से फायदा होता हैं वैसे तो तुलसी का पत्ता तना जड़ सभी काम की होती हैं | तुलसी को सभी जड़ी बूटियों की माँ कहा जाता हैं। ...



बच्चों की उल्टी - छोटे बच्चों को उल्टी की समस्या होनें पर बच्चों को तुलसी के अर्क में अदरक मिलाकर पिलाने से बच्चों की उल्टी रुक जाती हैं | 

गले की खरास - अगर किसी के गले में खरास की समस्या हैं तो तुलसी के अर्क का सेवन करने से आप गले की खरास को दूर कर सकते हैं | 

सर्दी और भुखार - यदि किसी को सर्दी और भुखार की समस्या हो गई हैं तो तुलसी के अर्क का सेवन करने से सर्दी और भुखार की समस्या दूर हो जाती हैं | 

पेट दर्द - अगर आपको पेट में दर्द की समस्या हैं तो तुलसी के अर्क का सेवन करने से पेट के दर्द की समस्या दूर हो जाती हैं | 

इम्यूनिटी - तुलसी के अर्क का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ जाती हैं और आप रोगो से दूर रहते हैं | 

एंटीकैंसर - तुलसी के अर्क में एंटीकैंसर के गुण पाया जाता हैं जिससे आप कैंसर जैसे घातक बीमारी से बचकर रहते हैं | 

मधुमेह नियंत्रण - तुलसी के अर्क का सेवन करने से आप मधुमेह को नियंत्रण कर सकते हैं |

No comments