Breaking News

यू०पी० सरकार ने लगाया अपने इस जिले में पूरी तरह लॉकडाउन

मुजफ्फरनगर में अब रविवार को काेई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार काे यहां पूर्ण लॉकडाउन ( lockdown ) रहेगा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए यह आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं।
कल से खुलेंगे मंदिर-मस्जिद, सीएम ...


दरअसल, मुजफ्फरनगर में लगातार ( COVID-19 virus ) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को एक पत्र लिखकर सप्ताह में प्रत्येक रविवार को शत प्रतिशत लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सेल्वा कुमारी जे ने प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरनगर में पूरी तरह से जनता कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं।


12 जून काे मुजफ्फरनगर में एक साथ 19 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी काे देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। रविवार काे मुजफ्फरनगर में एक भी प्रतिष्ठान , दुकान या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेगा। यातायात भी पूरी तरह से बंद रहेगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि सप्ताह में एक बार पूर्ण लॉक डाउन करने से कोरोना वायरस के फैलने में ब्रेक लगेगी। जिलाधिकारी के आदेशों के बाद शनिवार काे पुलिस ने पूरे जिले में गांव-गांव पहुंचकर लाेगाें काे बताया कि रविवार काे काेई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा।

No comments