इन जोड़ियों ने साबित किया प्यार अंधा ही नहीं लंबा और मोटा भी हो सकता है
1. इटली के फेमस बिजनेसमैन फ्लाविओ ने अपनी से आधी उम्र की लडकी से शादी की है। फ्लाविओ 65 साल के हैं और उनकी पत्नी इलिसाबेता ग्रेगोरेसी की उम्र उनसे बहुत कम 36 साल है। जब दोनों की शादी की खबरे आई तो हर कोई चौक गया।
2. 28 साल की जोएलिसन फर्नांडीस की लंबाई 7 फ़ीट 8 इंच है, जबकि उनकी 21 साल की पत्नी ईवम मेदेयोरस की लंबाई मात्र 5 फुट है।
No comments