Breaking News

जानिए क्या है निसर्ग तूफान, जाने इसके सेंटर के बारे में

आज मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे में निसर्ग तूफान का असर दिखेगा. तूफान निसर्ग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने तीन फ्लाइट को छोड़कर आज मुंबई से अपनी आने-जाने वाली 17 फ्लाइट रद्द कर दी हैं. हालांकि, इसमें भी बदलाव की संभावना है| 
निसर्ग तूफान को लेकर 'यलो' अलर्ट ...

जानिए निसर्ग तूफान के सेंटर के बारे में

मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. कुछ समय में इसके चक्रवाती तूफान की शक्ल में बदलने का अनुमान है. इसके बुधवार दोपहर या शाम तक तट से टकराने की आशंका है. इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है. इस दौरान भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है, जिससे समुद्री किनारों पर रहने वालों को सतर्क किया जा रहा है| 

मौसम विभाग के मुताबिक दमन, दीव और दादर नगर हवेली में तूफान का असर सबसे ज्यादा रहेगा. मुंबई समेत उत्तरी महाराष्ट्र के कई इलाकों और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में भी तूफान का असर ज्यादा होने की आशंका है. तूफान के खतरे को देखते हुए सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में हैं| 

No comments