Breaking News

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 120 की रफ्तार से दस्तक देगा निसर्ग चक्रवाती तूफान, CM ने जनता से की ये अपील

मुंबई में कोरोना तो पहले से कहर बरपा रहा था, लेकिन अब निसर्ग नाम का चक्रवाती तूफान आज दोपहर या शाम अपनी धमक दिखाएगा. जब तूफान टकराएगा तो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मुंबई को अपने इतिहास में पहली बार एक बड़े तूफान और भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा. भारी से भारी बारिश तो मुंबई वालों को झेलने की आदत है, लेकिन 120 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार, मुंबईकर पहली बार देखेंगे| 
Cyclone Amphan Update : चक्रवाती तूफान एम्फन ...

इन इलाको में दिखेगा सबसे ज्यादा असर 

आज मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे में इस बड़े तूफान का असर दिखेगा. तूफान निसर्ग को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने तीन फ्लाइट को छोड़कर आज मुंबई से अपनी आने-जाने वाली 17 फ्लाइट रद्द कर दी हैं. हालांकि, इसमें भी बदलाव की संभावना है| 

निसर्ग का लैंडफॉल रायगढ़ के अलीबाग में होने की आशंका है. बुधवार को मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिले और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आज मुंबई, रायगढ़, पालघर और ठाणे में तूफानी हवाओं की स्पीड 120 प्रति किमी घंटे पहुंच सकती है. इस तूफान की वजह से समंदर में लहरें अगर 1-2 मीटर की हुईं तो मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर सकता है| 

No comments