नकली दवाइयों की ऐसे करें पहचान, अपनाएं ये टिप्स
आजकल हर चीज में मिलावट हो गया है जो कि एक बडी समस्या है। गलत और नकली चीजो के सेवन से इंसान सिर्फ बीमार ही नही बल्कि मर भी सकता है लेकिन जो कंपनियाँ इन चीजों को बनाती हैं उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब होता है इंसान जिये या भाड़ में जाये इससे उन्हें कोई मतलब नही रहता।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों को बतायेंगे जिसे यदि आप गौर करते हैं तो यकीनन आप भी नकली दवाइयों की पहचान कर सकेंगे। आइये जानते हैं..
1. यदि किसी दवा पर कंपनी का लेवल या फिर प्रिंट नही है तो उसे दवा को बिल्कुल नही न खरीदें क्योंकि नकली दवाइयों पर कंपनी का प्रिंट तक नही होता है।
2. दवा खरीदने से पहले आप दवा की पट्टी दी गयी जानकारी जैसे समाप्ति तिथि, बैच संख्या और दवा की अंदर के पैकेज को जांच लें। इसके बाद ही दवा खरीदें।
3. यदि किसी दवा पर ऊपर से एक्सपायरी डेट का लेवल लगा है तो उस दवा को बिल्कुल भी न खरीदें।
4. किसी भी दवा की पहचान के लिए उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें जहाँ आप दवा के बारे में सभी डिटेल्स पढ़ पाएंगे।
No comments