Breaking News

आईपीएल के सभी मैच हो सकते है एक ही श्हर मे, बीसीसीआई ने कहा ये

बीसीसीआई ने अनिश्चितकल तक के लिए आईपीएल 2020 को स्थगित किया हुआ हैं. यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनो वायरस की वजह से अब तक यह लीग शुरू नहीं हो पाई है. दिन प्रतिदिन इसके केस बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में ना चाहते हुए भी बीसीसीआई को आईपीएल 2020 को अगले आदेश तक के लिए इसे टालना पड़ा है.

IPL 2019 Final: ऐसे बढ़ता गया अंतिम 3 ओवरों ...

दरअसल, बीसीसीआई के पास मुंबई शहर में 3 ऐसे स्टेडियम है, जहां आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है. बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम, इन 3 स्टेडियम को विकल्प के तौर पर रखा गया है.

Today top Sports News 14th April 2020 ipl 2020 may organize in ...
बीसीसीआई से जुड़े करीबी सूत्र ने अपने बयान में कहा, “मुंबई बीसीसीआई के लिए निश्चित तौर पर इस समय पहली पसंद है. देखते हैं कि यहां से चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. राज्य एशोसिएशन को चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई की आईपीएल से जो भी कमाई होगी, वो एशोसिएशन को मिलेंगे.”


मौजूदा आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस है. अगर उसके शहर में ही आईपीएल 2020 का भी आयोजन होता है, तो निश्चित रूप से उसे बड़ा फायदा होने वाला है.

No comments