बजट मे है realme का ये स्मार्ट फोन, बैटरी है बहुत ही जबरदस्त, जानिए कीमत
Realme अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है। कंपनी ने पिछले दो सालों में कई अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Realme के C सीरीज के स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाते हैं। कंपनी ने इस साल C सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन Realme C3 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही इसे भी बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन खास तौर पर बेसिक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होते हैं, जिन्हें मल्टी टास्किंग नहीं करनी है या फि जो गेमिंग आदि का भी शौक नहीं रखते हैं।
![Realme C3 Price in United Kingdom (2020), Specifications & Review [GB]](https://www.mobilepriceall.com/wp-content/uploads/2020/02/Realme-C3.jpg)
Realme C3 का जैसा मैने बताया कि डिजाइन काफी आकर्षक है। फोन के बैक पैनल में काफी अच्छी फिनिशिंग दी गई है। फोन दो कलर ऑप्शन्स फ्रोजन ब्लू और ब्लेजिंग रेड में आता है। मुझे इसका फ्रोजन ब्लू कलर काफी पसंद आया है। फोन देखने में आकर्षक लगता है। फोन के फ्रंट पैनल में वाटर-ड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिस्प्ले की लंबाई 6.5 इंच दी गई है। इसमें LCD मल्टी टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल दिया गया है। साथ ही, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत तक दिया गया है। फोन का 195 ग्राम है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, USB पोर्ट और स्पीकर ग्रील दिया गया है।

इसके डिस्प्ले में HD क्वालिटी की वीडियो 720p के साथ देखी जा सकती है। अगर, आप एक बेसिक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको इस स्क्रीन के साथ ऑनलाइन मूवीज या वीडियोज देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। हां, अगर आप पहले से किसी मिड रेंज या फिर प्रीमियम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे और ये स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ी निराशा होगी। क्योंकि आपको उतनी बेहतर क्वालिटी की ब्राइटनेस और कलर कॉम्पोजिशन देखने को नहीं मिलेगा।
किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले हम सबसे पहले उसके कैमरे फीचर्स के बारे में जरूर पूछते हैं। सेल्फी का जमाना है तो चाहे वो बेसिक स्मार्टफोन हो या प्रीमियम स्मार्टफोन, कैमरा फीचर जरूर अच्छा होना चाहिए। Realme C3 में पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर कैमरा अपग्रेड देखने को मिला है। फोन के बैक में AI ड्यूल कैमरा सेट-अप LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में मेन कैमरे के साथ पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है। फोन में 12MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके मेन कैमरे का अपर्चर f/1.8 दिया गया है। इसमें 5P लेंस PDAF (फेज डिवीजन ऑटो फोकस) फीचर के साथ दिया गया है। ये 4x डिजिटल जूम और AI HDR जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
No comments