भारतीय टीम जल्द ही रचने वाली है इतिहास पहली बार करेगी ऐसा काम
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। जहां पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश के सामने कोलकाता टेस्ट को डे-नाइट टेस्ट में तबदील करने की पेशकश की थी। जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की इस पेशकश को स्वीकार लिया है। बांग्लादेश की सहमति के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम किसी डे-नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा होगी।
अब तक कुल 8 टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका ने 3 डे-नाइट टेस्ट खेलते हुए 2 मैचों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 3 डे-नाइट मैच में से 2 हारे और एक मैच जीते हैं।
निश्चित ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये एक बड़ा पल होगा। बांग्लादेश के विरुद्ध 22 नवंबर से 26 नवंबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोलकाता का ईडन गार्डन्स पहली बार भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच का गवाह बनेगा।
No comments