Breaking News

यदि आपने नहीं देखी है ये 6 फिल्मे तो जल्दी देखें

1. भीष्मा - वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में तैयार हुई यह तेलुगु फिल्म इस साल 21 फरवरी को रिलीज हुई थी। नितिन और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म अपनी बेहतरीन कहानी की वजह से इतिहास के पन्नों पर अमर हो चुकी है।

Bheeshma Full HD Movie Download, Leaked by Tamilrockers & Movierulz
2. जेंटलमैन - 7 फरवरी को रिलीज हुई क्राइम एक्शन फिल्म 'जेंटलमैन' के निर्देशक जादेश कुमार हम्पी है। प्रज्वल देवराज, निश्विका नायडू और संचारी विजय की मुख्य भूमिका में बनी इस फिल्म को 8.5 की आईएमडीबी की शानदार रेटिंग मिली है।

3. दीया - साल 2020 में अब तक की सबसे बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उसमे बेशक 'दीया' को पहला स्थान मिलना चाहिए। के.एस. अशोका द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी प्यार और इमोशन से भरपूर है। तो वहीं आईएमडीबी पर इसको को 8.7 की रेटिंग मिली है।

4. शायलॉक - अजय वासुदेव के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में माम्मूटी, मीना, राजकिरण जैसे कई बेहतरीन सितारें एक साथ नजर आए थे। मलयालम भाषा की यह फिल्म अपनी दमदार स्टोरीलाइन की वजह से बड़ी हिट साबित हुई है।

5. तानाजी - अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म इतिहास पर बनाई गई एक शानदार फिल्म है। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म इतिहास के पन्नों पर अमर हो चुकी है।

6. 1917 - जनवरी 17 को इंडिया में रिलीज हुई सैम मेंडेस के निर्देशन की फिल्म '1917' को इंडिया के साथ साथ दुनियाभर में सराहा गया है। पहले वर्ल्ड वॉर पर बनाई गई इस फिल्म की कहानी काफी दमदार थी। साथ ही फिल्म के सारे सीन भी काफी रियल लग रहे थे।

No comments