ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका कैंसर से हुई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर वाटसन की मौत
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया है. इसका सबसे बुरा असर खेलों पर पड़ रहा है, क्योंकि इस वायरस की वजह से दुनियाभर में खेलों को रद्द किया जा रहा है. कई क्रिकेट सीरीज अब तक इस वायरस की भेंट चढ़ चुकी है. दुनियाभर में खेलों का इस तरह रद्द होना निश्चित रूप से प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर है. इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का हुआ निधन
लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद 75 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का निधन हो गया. वह मध्यक्रम बल्लेबाजी करने के साथ-साथ मीडियम पेसर भी थे. वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1967 से लेकर 1972 तक पांच टे
स्ट मैच खेले. 1972 में उन्होंने दो वनडे मैचों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था डेब्यू
विक्टोरिया के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले ग्रीम वॉटसन को पहली बार 1966-67 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर डग वॉल्टर के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिली थी. केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने डेब्यू किया. पहली पारी में 50 रन बनाए, अगले मैच में चोटिल होकर बाहर होना पड़ा था।
ग्रीम वॉटसन का जन्म 1945 में हुआ था. इनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है और सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Post Comment
No comments