Breaking News

WWE के इन रेसलरों हार के बावजूद भी दुनिया में लहराया परचम, जानिए

हार और जीत दोनों हर खेल के पहलू हैं और हमेशा जीतना और हमेशा हारना भी करियर के लिए सही नहीं है। लेकिन विश्व प्रसिद्ध WWE के इन बड़े पहलवानों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और सबसे ज्यादा हार दर्ज करने के बावजूद, पहलवान के बारे में सबसे अधिक चर्चा की। आइए जानते हैं इनके बारे में-

1. कोडी रोड्स


कोडी रोड्स ने शुरू में टेड डिबियास और रैंडी अर्टन के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन तिकड़ी के भाग जाने के बाद, रैंडी आरटन को एक बड़ा धक्का लगा, लेकिन कोड़ी रोड्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा। कोडी रोड्स ने अपने करियर में 866 मैच हारे हैं।

2. बिग शो

शुरूआती दौर में बिग शो की आंद्रे द जायंट से तुलना की गयी लेकिन उनका कैरियर आंद्रे जैसा बिलकुल नहीं था. बिग का रेसलिंग कैरियर एक हील और बेबीफेस में झूलता रहा. बिग शो ने अपने WWE कैरियर में 877 मैच गवाए है और ये सिलसिला जारी है.

3. केन


 केन कई गीमिक में शामिल रहें लेकिन उन्हें हार सामना करना पड़ा. WWE में कई बार चैंपियन होने के बाद भी उनके रेसलिंग करियर को नया मुकाम नहीं मिल पाया. केन अब तक 1171 मैच हार चुके है| 

No comments