जिंदगी में सफल होने के लिए याद रखिये ये तीन मूल-मंत्र जरूर मिलेगी सफलता
जैसा कि आप जानते हैं कि जीवन जीने का कोई नियम नहीं होता है। अगर आप हर पल जीवन को अपने अनुरूप चलाने की कोशिश करेंगे तो आपके हाथ केवल निराशा ही लगेगी क्योंकि सब की स्थितियां और सब के संघर्ष अलग-अलग होते हैं। फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कि बेहद कॉमन होती हैं जिन्हें अगर आप अपनी जिंदगी में उतार लेंगे तो आप हमेशा खुश रहेंगे। आइए देखते हैं।
1. अपनी वास्तविकता पहचाने
इसका अर्थ है कि आप ख्वाबों में ही ना जियें। दोस्तों, ज्यादातर लोग अपनी हकीकत से मुंह मोड़े रहते हैं। आप जैसे हैं, जो है उसे यही आपकी सत्यता है। क्योंकि कई बार आपको आपकी कमियां ही दिखती हैं और आप नफरत करते रहते हैं। आप जिस स्थिति में है या आप जैसे हैं खुद को स्वीकार ना सीखे आप खुश रहेंगे। ऐसा नहीं है कि आप अच्छे की चाह ना करें आप अच्छे विचार करें परंतु अपने वजूद को ना भूलें।
2. खुद के लिए संवेदनशील रहे
दोस्तों, जब तक आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तब तक आप किसी और से प्यार कैसे पा सकते हैं। लोगों में आजकल एक फैशन सा चल पड़ा है, कि वह खुद से ही नफरत करते रहते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिये। सुबह सोकर उठने के पश्चात तथा रात में सोने तक आपको खुद के लिए संवेदनशील होना चाहिए। आपको अपनी खुशी के लिए भगवान का धन्यवाद करते रहना चाहिए एवं आपको खुद से प्यार करना चाहिए।
3. उन लोगों को अपनी जिन में शामिल करें जो आपकी इज्जत करते है।
दोस्तों, यह बहुत ही बड़ी बात है अक्सर हम उनके पीछे भागते रहते हैं जिनके लिए हम कोई मायने नहीं रखते और उन्हें दरकिनार करते रहते हैं जो हमें पसंद करते हैं। अतः आप अपने जिंदगी में आज से यह नियम अपना लें कि आपको सिर्फ उनको अपने साथ रखना है जो आपकी इज्जत करते हैं तभी आप हमेशा खुश रहेंगे।
Post Comment
No comments