कोरोना वायरस के खौफ से सहमी दुनिया जाने इससे बचाव के कुछ महत्वूर्ण उपाय
आप हम में से कोई भी कोरोना से इन्फेक्टेड हुआ तो ऐसा होते ही तुरन्त उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे उसे खुद भी मालूम नहीं होगा कि उसे कोई परेशानी है या वायरस का इन्फेक्शन हो गया है परन्तु उससे अन्य व्यक्ति में इन्फेक्शन ट्रांसमिट हो सकता है वायरस से इन्फेक्ट होने से 14 दिन बाद तक कभी भी लक्षण आ सकते हैं । इसलिए आप और हम स्वस्थ लगने वाले व्यक्ति के साथ बैठे हों तब भी हो सकता है वह इन्क्यूबेशन पीरियड में हो ऐसे में हो सकता है हम कोई इन्फेक्शन अपने साथ ले आएं और अपने परिवार के सदस्यों या अपने कलीग्स को दे आएं यह हमें भी पता तब चलेगा जब बीमारी के लक्षण दिखने लगेंगे ।
पोस्ट के माध्यम से किसी की बुराई करना आशय नही है कितने ही दावे करें किन्तु सत्य यह है कि COVID-19 का इलाज़ नहीं है। जो कह रहा है उसके पास इलाज़ है वह सफ़ेद झूठ बोल रहा है । जिस दिन बीमारी दिखेगी उस दिन उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता और वायरस की बीमार करने की क्षमता तथा उसके फेफड़ों,हार्ट, गुर्दे जैसे अंगों का सामर्थ्य तय करेगा कि वह ज़िन्दा रहेगा या नहीं । इसलिए यह दुस्साहस दिखाने वाले लोग अपने ही घर के वृद्ध लोगों के हत्यारे साबित होंगे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है।
घबराने की आवश्यकता नहीं है पर अनावश्यक गोष्ठियां,घूमना, मिलना कुछ दिनों के लिए बन्द कीजिए केवल ये दूरियां ही बचा सकती हैं मास्क,ग्लव्ज़, सैनिटाइजर कोई भी प्रोटेक्टिव नहीं है सिर्फ़ सहायक हो सकते हैं अपनी नहीं करते हों तो भी अपनों की चिंता कीजिए आपको जिन्होंने जीवन दिया है उन्हें मौत मत दीजिए ।
अभी भी वक़्त है सावधान हो जाइए।
पोस्ट के माध्यम से किसी की बुराई करना आशय नही है कितने ही दावे करें किन्तु सत्य यह है कि COVID-19 का इलाज़ नहीं है। जो कह रहा है उसके पास इलाज़ है वह सफ़ेद झूठ बोल रहा है । जिस दिन बीमारी दिखेगी उस दिन उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता और वायरस की बीमार करने की क्षमता तथा उसके फेफड़ों,हार्ट, गुर्दे जैसे अंगों का सामर्थ्य तय करेगा कि वह ज़िन्दा रहेगा या नहीं । इसलिए यह दुस्साहस दिखाने वाले लोग अपने ही घर के वृद्ध लोगों के हत्यारे साबित होंगे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है।
घबराने की आवश्यकता नहीं है पर अनावश्यक गोष्ठियां,घूमना, मिलना कुछ दिनों के लिए बन्द कीजिए केवल ये दूरियां ही बचा सकती हैं मास्क,ग्लव्ज़, सैनिटाइजर कोई भी प्रोटेक्टिव नहीं है सिर्फ़ सहायक हो सकते हैं अपनी नहीं करते हों तो भी अपनों की चिंता कीजिए आपको जिन्होंने जीवन दिया है उन्हें मौत मत दीजिए ।
अभी भी वक़्त है सावधान हो जाइए।
Post Comment
No comments