मच्छरों के प्रकोप से आने वाले दिनों में इस तरह से बचाएं अपने बच्चो को
सेहत का खजाना :- बच्चों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने की जरूरत को समझते हुए गुडनाइट ने अपना नया ताकतवर उत्पाद गुडनाइट गोल्ड फ्लैश जारी किया है। यह भारत का सबसे ताकतवर लिक्विड वैपोराइडर है जिसमें फ्लैश वैपोर्स के जरिए इसका असर आंखों से देखा भी जा सकता है।
भारत का सबसे बड़ा घरेलू इनसैक्टिसाइड ब्रांड 2200 करोड़ रुपए के लिक्विड वैपोराइजर बाजार को अपने इस नए उत्पाद गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के जरिए नई पहचान दे रहा है।परिवारों को सम्पूर्ण सुरक्षा देने के लिए गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के जरिए मच्छरों से लडऩे के लिए ज्यादा ताकतवर बना रहा है। यह नई मशीन ज्यादा तेजी से फ्लैश वैपोराइजर छोड़ती है जिसका मच्छरों पर तुरंत असर होता है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लि. (जी.सी.पी.एल.) के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर इंडिया और सार्क सुनील कटारिया ने कहा कि गुडनाइट घरेलू इनसैक्टिसाइड्स श्रेणी के बाजार में सबसे आगे है।
दोस्तों अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो चैनल को फॉलो लाइक एंड shere करे।
Post Comment
No comments