Breaking News

आज तक कुंवारी है ये अभिनेत्री, कभी अंडरवर्ल्ड डॉन से लगाया था दिल

बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां काफी उम्रदराज होने के बावजूद कुंवारी है। वह खुद अभी शादी करके घर बसाना नही चाहती है। मगर हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहें है उनके साथ मामला थोड़ा उल्टा है। क्योंकि ये अभिनेत्री एक समय अंडरवर्ल्ड डॉन से दिल लगा बैठी थी जिसके बाद वह आज तक कुंवारी ही बैठी है।
डॉन के साथ प्यार मे पड़ गई थी
इस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम मोनिका बेदी है जो 90 के दौर मे कई फिल्मों मे अभिनय करती हुई नजर आ चुकी है। मोनिका का फिल्मी करियर 90 के दशक के बाद लगभग खत्म ही हो गया था। क्योंकि वह अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ प्यार मे पड़ गई थी। उस समय इन दोनों की तस्वीरें भी खूब मीडिया मे वायरल होती थी।

2002 मे किया था पुलिस ने गिरफ्तार
मोनिका बेदी और अबू सलेम का रिश्ता काफी सालो तक रहा था। लेकिन साल 2002 मे जब मोनिका और अबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोनिका, अबू के काम के बारे मे बिल्कुल नही जानती थी और जब उनको अबू सलेम की सच्चाई पता चली तो मोनिका ने हमेशा के लिए अबू से रिश्ता तोड़ दिया।


डॉन से प्यार करने की वजह से किसी ने नही थामा हाथ
अंडरवर्ल्ड डॉन से प्यार करने की वजह से मोनिका बेदी का फिल्मी करियर तो समाप्त हो ही गया था। और इस वजह से किसी ने भी मोनिका का हाथ नही थामा और 45 साल की उम्र मे वह अकेले ही जिंदगी गुजारने पर मजबूर है। मोनाका की तस्वीरे कभी कभार कैमरे मे कैद हो जाती है। मगर सोशल मीडिया पर वह खुद काफी एक्टिव रहती है। और पल-पल की तस्वीरें शेयर करती रहती है। मोनिका अब अपनी जिंदगी मे काफी खुश है।



No comments