कोरोना वायरस की अफवाह में दबकर रह गया पॉल्ट्री बिजनेस क्या इससे भी आएँगे नतीजे चौकाने बाले
हेल्थकेयर :- एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े देश चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. वहीं इस वायरस को लेकर तरह-तरह के अफवाह भी उड़ाए जा रहे हैं।
इसी तरह का एक अफवाह पोल्ट्री चिकन को लेकर उड़ाया जा रहा था. दावा किया जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से पोल्ट्री चिकन खाना खतरनाक है. इन अफवाहों पर अब सरकार की ओर से बयान आया है।
भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी मनगढ़ंत सूचनाओं पर ध्यान ना दें क्योंकि पोल्ट्री उत्पादों का कोरोना वायरस से कोई भी संबंध नहीं है।
पशुपालन मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि कि है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का पोल्ट्री उत्पादों से कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है और ना ही पोल्ट्री बर्ड या पोल्ट्री उत्पाद से किसी भी व्यक्ति में ये वायरस फैला है. इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से उच्च-अधिकारियों को लोगों के लिए पत्र जारी करने को कहा गया है।
बता दें कि पोल्ट्री उत्पादों में कोरोना वायरस फैलने की आशंका को लेकर देश के अग्रणी कृषि आधारित उद्योग समूह आईबी ग्रुप के अधिकारियों ने पशुपालन मंत्रालय और मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. इसी मुलाकात के बाद मंत्रालय की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बरकरार है. इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
No comments