Breaking News

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा 28 के बाद भी दिखती हैं बेहद हॉट देखे हॉट फोटोशूट

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल बोली जाने वाली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही बीते 6 फरवरी को पूरे 28 साल की हो चुकी है। वह अपना 28 वां जन्मदिन मना चुकी हैं।



उनका जन्म 1992 में कनाडा में हुआ था। काफी साल पहले वह भारत आई थी और यही बस गई। बॉलीवुड में उन्हें सत्यमेव जयते के गाने 'दिलबर दिलबर' में काम करके बड़ी पहचान हासिल हुई, इसके बाद स्त्री, बाटला हाउस और भारत जैसी फिल्मों में भी वह देखने को मिली।




आज जिस मुकाम पर वह खड़ी है उस मुकाम को हासिल करने के लिए नोरा ने जी तोड़ मेहनत की है। उन्हें सब कुछ बना बनाया ही नहीं मिल गया। भारत आने से पहले वह कनाडा में छोटी-मोटी नौकरी करके गुजारा किया करती थी।


नोरा के मुताबिक, उनकी पहली जॉब कनाडा के एक जेंट्स शॉपिंग मॉल में थी। मॉल में काम करने के बदले नोरा को कुछ डॉलर मिलते थे। उस वक्त वह हाइस्कूल में हुआ करती थी और नौकरी से उनकी पॉकेट मनी आराम निकल जाती थी। वहां काम छोड़ने के बाद में नोरा ने एक कॉल सेंटर में काम किया, जहां उनका काम लॉटरी टिकट बेचने का था। लॉटरी टिकट बेचने पर नोर को तनख्वाह के साथ कमीशन भी मिलता था।


कनाडा में छोटे-मोटे काम करने के दौरान भी उनकी आंखों पर सुपरस्टार बनने का सपना रहा। वह काम इसीलिए करती थी कि कहीं जाकर कुछ नाम कमा सकें। पैसे जोड़कर वह भारत आईं और अपने सपने साकार करने के लिए जुट गई। मेहनत करती गई और काम बनता गया।


नोरा फतेही पैसे जुटाकर भारत आई और अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों की दौलत कमाई। उनकी नेटवर्थ 5 करोड़ है। पैसों की खातिर कभी वेटरेस तक की नौकरी करने वाली नोरा के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है।

No comments