Breaking News

हीरो कंपनी ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जानकर होगी खुशी

आज हम बात करने वाले है हमारी सबकी मनपसंद बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो की एक नयी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसने सबके होश उड़ा दिए। यह बाइक देखकर लोगो को एक बार के लिए तो विश्वास नहीं हुआ की यह बाइक हीरो ने बनायीं है।

हीरो इ-स्कूटर तो काफी समय से बना रही है पर अब हीरो इ-बाइक बनाने के लिए भी आगे आ गयी है। हीरो ने नयी बाइक ऐई-47 के साथ इ-बाइक बनाने की शुरुवात करी है। इस बाइक का लुक लोगो को काफी मिलता झूलता लगा हौंडा सीबीआर 300 के साथ।

हीरो की यह जबरदस्त बाइक 85 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड पर चल सकती है इसके अलावा यह बाइक 3.5 हजार किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो की 4 घंटे में पूरी चार्ज होने के बद 160 किलोमीटर तक चल सकती है। 

No comments