Breaking News

जानिए रेलवे का साल 2019-20 का लेखा जोखा

वित्त मंत्रालय रेलवे :- भारतीय रेलवे के यात्री किराये की आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 400 करोड़ रुपये कम दर्ज की गई है। जबकि माल भाड़े की आय में 2800 करोड़ रुपये की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है।



एक आरटीआई के तहत मांगी गई  जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है जो कि दर्शाता है कि अब रेलवे का सफर लोगों में अपनी पहचान कम करता जा रहा है। इसका एक विशेष कारण देश में बीते दिनों हवाई यात्राओं में सुविधाओं के बढ़ने और रेलवे की उच्च श्रेणियों का किराया हवाई यात्रा के किरायों के लगभग समकक्ष हो जाना भी माना जा रहा है जिसमें अब लोग लम्बी दूरी की यात्राओं में हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। 



आरटीआई के जबाव में बताया गया है कि रेलवे को 2019-20 की पहली तिमाही में यात्री किराए  से 13398.92 करोड़ की आय हुई थी जबकि तीसरी तिमाही में ये करीब 400 करोड़ कम हुई है।

No comments