रामायण के इतिहास में राम के सिवा इस महाबली की पत्नी का हुआ था हरण
दोस्तों रामायण के युद्ध में कई शक्तिशाली योद्धाओं ने भाग लिया था लेकिन हम सब यह समझते हैं कि भगवान श्री राम रामायण के सबसे शक्तिशाली योद्धा थे लेकिन आज हम आपको रामायण के एक ऐसे में महा शक्तिशाली योद्धा के बारे में बताएंगे जिससे भगवान श्रीराम को भी डर लगता था।
रामायण का वह महान योद्धा जिससे भगवान श्रीराम भी डरते थे।
दोस्तों सुग्रीव का भाई बाली रामायण काल का सबसे शक्तिशाली योद्धा था। बाली ने भगवान शिव को प्रसन्न करके एक ऐसी विजय माला प्राप्त की थी जिसके माध्यम से वह जिस भी योद्धा से युद्ध करता था उसकी आधी शक्ति बाली में आ जाती थी।
जब बाली ने सुग्रीव की पत्नी का अपहरण कर लिया था तो सुग्रीव ने अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए भगवान श्रीराम से मदद मांगी थी। भगवान श्रीराम ने बाली को मारने के लिए एक योजना बनाई।
तब भगवान श्रीराम ने बाली से आमने सामने का युद्ध करने की जगह उन्होंने बाली को पेड़ के पीछे से छुपकर मारा था। क्योंकि भगवान श्रीराम इस बात को जानते थे कि वह बाली को आमने सामने से नहीं मार सकते हैं।
Post Comment
No comments