Breaking News

क्या इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर पाएंगे इन विदेशी खिलाड़ीयो की बराबरी


बर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  है। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने टी20 में वेस्टइंडीज के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।ओर साथ मे ही मैक्सवेल ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को कई बार मैच जिताए है। ऐसे में चलिए हम सबसे पहले कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल के टी20 आंकड़ों पर नजर डालते है और जानते है की 38 मैचों के बाद तीनों में से कौन ज़्यादा खतरनाक है।






38 टी20 मैचों के बाद ग्लेन मैक्सवेल के आंकड़े




हार्दिक ने खेले 38 टी20, देखें 38 मैच के बाद पांड्या, पोलार्ड और मैक्सवेल में कौन है बेस्ट







मैक्सवेल ने अपने करियर के शुरुआती 38 मैचों की 33 पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 165.48 के स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने 35 पारियों में 7.47 के इकॉनमी के साथ 17 विकेट भी चटकाए थे।





38 टी20 मैचों के बाद कीरोन पोलार्ड के आंकड़े


कीरोन पोलार्ड ने पहले 38 मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी की थी। उसमे उसने 147.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बनाए थे। पोलार्ड ने 27 पारियों में गेंदबाजी की थी। उन्होंने 8.29 के इकॉनमी के साथ 17 विकेट भी लिए थे।




टी20 करियर में हार्दिक पांड्या के आंकड़े



हार्दिक पांड्या ने 38 टी20 मैच खेलते हुए 37 पारियों में गेंदबाजी की है और 8.32 के इकॉनमी के साथ 36 विकेट भी चटकाए है। पांड्या ने 24 पारियों में बल्लेबाजी की है और तूफानी तरीके से रन बनाते हुए 154.17 के स्ट्राइक रेट से 296 रन भी बनाए है। पांड्या को अभी और बहुत मैच खेलने है।


No comments